ज़ख्म था ज़ख्म का निशान भी था
दर्द का अपना इक मकान भी था
दोस्त था और मेहरबान भी था
ले रहा मेरा इम्तिहान भी था
शेयरों में गज़ब़ उफान भी था
कर्ज़ में डूबता किसान भी था
आस थी जीने की अभी बाकी
रास्ते में मगर मसान भी था
कोई काम आया कब मुसीबत में
कहने को अपना ख़ानदान भी था
मर के दोज़ख मिला तो समझे हम
वाकई दूसरा जहान भी था
उम्र भर साथ था निभाना जिन्हें
फ़ासिला उनके दरमियान भी था
ख़ुदकुशी ‘श्याम’'कर ली क्यों तूने
तेरी क़िस्मत में आसमान भी था
Wednesday, May 20, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment