
अहमदाबाद से १०० किमी की दुरी पर मोढेरा में बहुत ही खूबसूरत प्राचीन सूर्य मन्दिर है। इस मन्दिर को ११वी सदी में राजा भीमदेव सोलंकी ने बनवाया था । खँडहर की अवस्था में होने के बावजूद यह मन्दिर बेहद ही खूबसूरत है।
अब यहाँ पर कोई पूजा नही होती है।
यहाँ हर साल जनवरी माह में नर्त्योत्सव होता है। जिसमे भारतवर्ष की मशहूर नार्त्यांग्नाएं भाग लेती हैं।
No comments:
Post a Comment