Saturday, April 4, 2009

बना गुलाब तो कांटें चुभा गया इक शख्स

बना गुलाब तो कांटें चुभा गया इक शख्स
हुआ चिराग तो घर ही जला गया इक शख्स

तमाम रंग मेरे और सारे ख्वाब मेरे
फ़साना कह के फ़साना बना गया इक शख्स

मैं किस हवा में उडूं किस फजा में लहराऊँ
दुखों के जाल हर -सू बिछा गया इक शख्स

पलट सकूँ मैं न आगे बढ़ सकूँ जिस पर
मुझे ये कौन से रास्ते लगा गया इक शख्स

मुहब्बतें भी अजीब उस की नफरतें भी कमाल
मेरी तरह का ही मुझ में समा गया इक शख्स

वो महताब था मरहम -बा -दस्त आया था
मगर कुछ और सिवा दिल दुखा गया इक शख्स

[बा -दस्त = हाथ में ; सिवा = ज्यादा ]

खुला ये राज़ के आइना -खाना है दुनिया
और इस में मुझ को तमाशा बना गया इक शख्स

[आइना -खाना = शीशे का घर ]


ओबैदुल्लाह अलीम

No comments:

Post a Comment