
बेनु बजावत गावत गीत, अभीत इतै करिगौ कछु रत्याना ।
हेरत हेरित चकै चहुँ ओर ते झाँकी झरोखन तै ब्रजबाला ।
देखि सुआनन को रसखनि तज्यौ सब द्योस को ताप कसाला ।
"रसखान"
हुजूर आप इस ब्लॉग में कुछ मेरी पसंद की हिन्दी की कवितायें व उर्दू की ग़ज़ल और नज्मों का लुत्फ़ उठा सकते हैं. आप कुछ सुझाव देना चाहे तो आपका तहेदिल से स्वागत है.
No comments:
Post a Comment